Breaking News

MP में नहीं होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा : मुख्यमंत्री

MP में नहीं होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा : मुख्यमंत्री

मंत्री समूह तय करेगा रिजल्ट का मूल्यांकन कैसे करना है...

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नहीं कराने का फैसला किया गया है। सरकार ने इसके लिए एक मंत्री समूह गठित किया है जो यह फैसला करेगा कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम किस आधार पर घोषित किए जाएं।

सीएम चौहान ने कहा कि मंत्री समूह आंतरिक मूल्यांकन या अन्य दूसरे विकल्पों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट देगा जिसके बाद हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो बच्चे अपने बेहतर रिजल्ट के लिए परीक्षा देना चाहेंगे, उन्हें कोरोना संक्रमण थमने पर विकल्प के तौर पर परीक्षा देने की छूट रहेगी लेकिन जब तक संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में नहीं होती तब तक सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्कूल के छात्रों की परीक्षा नहीं कराने का फैसला सरकार पहले ही ले चुकी है। उनके परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बीच परीक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा था कि परीक्षा कराने या नहीं कराने का निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है, उन्हें सभी विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। बुधवार को दोपहर स्कूल शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने हायर सेकेंडरी परीक्षा नहीं कराने का फैसला जनता को बताया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला कर लिया था। उसके बाद यह माना जा रहा था कि एमपी में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी उसी पैटर्न पर टाली जा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं