Breaking News

341 एकड़ सरकारी जमीन जीम गए अतिक्रामक

341 एकड़ सरकारी जमीन जीम गए अतिक्रामक

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की टिप्पणी प्रशासनिक उदासीनता जिम्मेदार है इसके लिए

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : प्रदेश के सतना जिले में अतिक्रमण करने वालों ने हवाई पट्टी की जमीन तक को नहीं बख्शा है। इस शहर में  हवाई पट्टी की 341 एकड़ जमीन अतिक्रमण कर दबा ली गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसको लेकर राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि  हवाई अड्डे की भूमि का वृहद स्तर पर अतिक्रमण किया गया है। प्राधिकरण ने 20 वर्षों में 451 एकड़ जमीन में से 341 एकड़ जमीन पर किए गए अतिक्रमण  की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी है जिसमें अतिक्रमण करने वालों के नाम और अन्य विवरण के साथ जानकारी देने को कहा गया है। इसके बाद राजस्व विभाग ने सतना कलेक्टर को पत्र लिखकर इसका ब्यौरा भेजने के लिए कहा है। प्राधिकरण ने टिप्पणी की है कि  सरकारी जमीन पर इस तरह का अतिक्रमण बेहद ही  दुखद है। प्राधिकरण ने राज्य सरकार की व्यवस्था पर  आपत्ति भी जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं