Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंत्री की मीटिंग में बिजली गुल तो सहायक प्रबन्धक सस्पेंड, प्रबन्धक निलम्बित, 7 आउटसोर्स की सेवा खत्म

मंत्री की मीटिंग में बिजली गुल तो सहायक प्रबन्धक सस्पेंड, प्रबन्धक निलम्बित, 7 आउटसोर्स की सेवा खत्म

भोपाल : ऊर्जा मंत्री की वन अफसरों के साथ ग्वालियर में चल रही बैठक के दौरान 5-5 मिनट के लिए 2 बार बिजली गुल होने पर सहायक प्रबंधक सर्वेन्द्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संचारण संधारण वृत्त मुरैना अंतर्गत दत्तपुरा जोन में पदस्थ प्रबंधक शैलेन्द्र मिहौलिया को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मिहौलिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय सबलगढ़ रखा गया है।


इसी प्रकार सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से संचारण संधारण मुरैना-एक संभाग अंतर्गत 7 मीटर रीडरों को स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग कार्य में लापरवाही, रीडिंग नहीं लेने, आदेशों की अवहेलना एवं कंपनी को राजस्व हानि पहुँचाने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से मुरैना वृत्त के गणेशपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर दिनेश श्रीवास, नवल धाकड़, दत्तपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर मनोज श्रीवास, नीरज यादव, मुरैना शहर में कार्यरत मीटर रीडर शिशुपाल परिहार, सतीश धाकड़ एवं ऋषि शर्मा की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ