Breaking News

विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने विधानसभा अध्यक्ष मिले गृहमंत्री से

विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने विधानसभा अध्यक्ष मिले गृहमंत्री से

मुख्यमंत्री से चर्चा कर तय करेंगे समय

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : विधानसभा गिरीश गौतम सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पहुंचे।दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा के दौरान विधानसभा द्वारा नियुक्त की गई नई समितियों की प्रथम संबोधन और मानसून सत्र के बुलावे पर चर्चा की। बाद में गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में परंपरा है कि नई समितियों के गठन के बाद विधानसभा अध्यक्ष उसे संबोधित करते हैं और उस समय पर संसदीय कार्य मंत्री की मौजूदगी रहती है। इसलिए वह भी बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा मानसून सत्र बुलाये जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर समय तय करेंगे। इसके बाद सत्र आहूत करने की सूचना जारी की जाएगी।
बाद में मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में विधानसभा की नवगठित नाम-निर्दिष्ट समितियों की संयुक्त बैठक का आयोजित हुई। बैठक में समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं