Breaking News

फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा 

हरदा : लूट, अड़ीबाजी, मारपीट के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष अग्रवाल ने आज इनामी उद्घोषणा जारी की। मामला कुछ यूं है कि फरियादी लक्ष्‍मीनारायण पिता शिवनारायण बिल्‍लौरे, उम्र 28 साल, निवासी रातातलाई थाना हंडिया ने हमीदिया अस्‍पताल भोपाल में देहाती नालसी लेख कराई थी कि फरियादी द्वारा दो-तीन महिने पहले आरोपी रामपाल विश्‍नोई से पन्‍द्रह हजार रूपये उधार लिये थे, जो कि पैसे समय से नहीं चुका पाने के कारण 08 अप्रैल 2021 को दोपहर करीब 2 बजे रामपाल विश्‍नोई पिता उमेश विश्‍नोई उम्र 24 साल निवासी धनगांव एवं उसके एक साथी द्वारा फरियादी की दुकान नेहरू स्‍टेडियम हरदा से जबरदस्‍ती मोटर सायकल पर बैठाकर ग्राम खिड़कीवाला के रेल्‍वे ट्रेक पर ले जाकर रामपाल विश्‍नोई ने पिस्‍टल निकालकर फरियादी के सिर पर अड़ा दी तथा फरियादी लक्ष्‍मीनारायण के जेब से पन्‍द्रह हजार रूपये लूटकर जान से मारने की नियत से धक्‍का मारकर रेल्‍वे ट्रेक पर गिरा दिया, उसी समय टिमरनी की ओर से आने वाली ट्रेन फरियादी के उपर से निकल गई, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 160/2021 धारा 307, 394, 365, 294 506, 34 भादवि एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्‍हीए) एससी/एसटी एक्‍ट एवं 25 आर्म्‍स एक्‍ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रामपाल विश्‍नोई पिता उमेश विश्‍नोई, उम्र 24 साल निवासी धनगांव एवं उसके साथी तलाश के हर संभव प्रयास किये गये किन्‍तु कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी रामपाल विश्‍नोई पिता उमेश विश्‍नोई, उम्र 24 साल निवासी धनगांव एवं उसके साथी की गिरफ्तारी हेतु 3000 (तीन हजार रुपये) की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेगा/ करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके। ऐसे सूचनाकर्ता को 3000 (तीन हजार रुपये) इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं