Breaking News

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आम अतिथि शिक्षक संघ ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन . . .

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आम अतिथि शिक्षक संघ ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन . . .

 खिरकिया : विकासखंड में सोमवार को आम अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों द्वारा मई माह में हो रही मानदेय विसंगति का निराकरण करने हेतु अनुरोध किया। जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरदा को मई माह में 24 दिन का मानदेय अतिथि शिक्षकों को देने के निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों ने 25% आरक्षण के स्थान पर प्रतिसत्र के मान से अंकों का वर्टेज संविदा पात्रता परीक्षा में देने,प्रदेश में माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएं पुनः प्रारंभ करने एवं शाला बंद होने की स्थिति में भी मानदेय देने,जीएफएमएस पोर्टल पर दर्ज अतिथि शिक्षकों के लिए अपडेट प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधी मांग रखी।ज्ञापन देते समय संघ के अध्यक्ष गजराज गौर,उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता,अकबर खान,अविनाश राजपूत,मनीष चौहान,विनोद मंडरे,सतीश जायसवाल,विनय गुर्जर,राजेंद्र कुल्हारे, मोहम्मद इरफान,अभिषेक नामदेव, सहित विकासखंड के अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं