Breaking News

समाज के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को लेकर वैश्य समाज युवा ईकाई कल करेगी संभागस्तरीय आनलाइन मिटिंग

समाज के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को लेकर वैश्य समाज युवा ईकाई कल करेगी संभागस्तरीय आनलाइन मिटिंग 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोरोना माहमारी के चलते अपनी गतिविधियों को वैश्य समाज द्वारा आनलाइन मंच से प्रारंभ किया गया है जिसके चलते नर्मदापुरम संभाग की संभागीय मिटिंग का आनलाइन आयोजन कल 11 जून को रखा गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए वैश्य समाज युवा ईकाई हरदा के जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि समाज के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को लेकर वैश्य समाज युवा ईकाई कल जूम पर आनलाइन मिटिंग का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जूम मिटिंग में युवा ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता "प्रिंस", प्रदेश महामंत्री योगी खंडेलवाल, संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल शामिल होंगे। 

मिटिंग में वैश्य समाज युवा ईकाई की आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा कर कार्यक्रम तय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश युवा इकाई होशंगाबाद सम्भाग की मीटिंग कल 11 जून 2021 को शाम 7 बजे से 7:45 तक आयोजित की गई है। जूम मिटिंग में शामिल होने के लिए आईडी जारी की गई है जो कि यह है -

https://us04web.zoom.us/j/4052626081?pwd=NWFMbmlNNkRWbkdYUmh3aUZ6S25hUT09

Meeting ID: 405 262 6081

Passcode: 77777

गौरतलब है कि इसके पूर्व ग्वालियर संभाग की आनलाइन बैठक आयोजित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं