Breaking News

हरदा हेल्प ग्रुप की नई पहल : ग्रुप ने की चिकित्सा उपकरण बैंक की शुरुआत

हरदा हेल्प ग्रुप की नई पहल : ग्रुप ने की चिकित्सा उपकरण बैंक की शुरुआत

जनसहयोग से मानव सेवा की नई इबारत लिख रहा युवाओं का यह ग्रुप 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। हरदा हेल्प ग्रुप ने नई पहल शुरू करते हुए हरदा हेल्प चिकित्सा उपकरण बैंक की शुरुआत 5 जून 2021 से कर रहा है। शिशिर बंसल ने बताया कि हरदा हेल्प ग्रुप  द्वारा जनसहयोग से चिकित्सकीय उपकरण जैसे ऑक्सिजन सीलेंडर, फ्लोमीटर, व्हील चेयर, फोल्डिंग बेड, एयर बेड, वाकर, कमोड चेयर, सटीक इत्यादि उपकरण एकत्रित कर हरदा के लोगो को निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे ।  


ग्रुप सदस्यो ने अपील की है कि जिनके घर ये उपकरण उपयोग में नही आ रहे है वे हरदा हेल्प को देकर भी आप सहयोग कर सकते है । कोरोना काल मे लोगो की सहायता के लिए 20 अप्रेल को ऑक्सिजन उपलब्धता के लिए बना हरदा हेल्प ग्रुप 2 महीने से भी कम समय मे समाजसेवा के अनेक कार्य कर रहा है । ग्रुप जनसहयोग  से निरंतर नगर के शासकीय एवं प्रायवेट अस्पताल में भोजन वितरण, ऑक्सिजन सीलेंडर, ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, फलोमीटर की उपलब्धता, रक्तदान, चिकित्सा केम्प, वैक्सीनेशन में लोगो की सहायता कर रहा है । साथ ही मध्यम वर्ग के जरूरतमंद परिवार जिन्हें शासन से सहायता नही मिलती है उन्हें राशन का किट जिसमे - आटा, दाल, चावल,, साबुन, तेल, मसाले, इत्यादि सामग्री है वितरित कर रहा है । ग्रुप को सहयोग प्रदान करने एवं सामग्री प्राप्त करने हेतु शिशिर बंसल 9826868420 से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं