Breaking News

दुकान रखें बंद : हाईवे पर ठेला लगाने वाले फल विक्रेताओं को तहसीलदार के आदेश पर सचिव, पटवारी ने दिया नोटिस

दुकान रखें बंद : हाईवे पर ठेला लगाने वाले फल विक्रेताओं को तहसीलदार के आदेश पर सचिव, पटवारी ने दिया नोटिस

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी/चारखेड़ा: कोरोना महामारी के चलते अभी तक प्रदेश,जिले एवं ग्रामीण अंचल पूर्ण रूप से बंद थे। इस विकट काल परिस्थिति में लोगों के काम धंधे भी बंद थे। अभी आम जामुन आदि फलों के सीजन चल रहे हैं, घर बैठे खाली लोगों ने इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे के किनारे फल व सब्जी की दुकानें लगा चालू कर दी, इस बात से अनजान कि उनका ऐसे फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचना कोरोना महामारी को अपने घर बुलाने जैसा है। दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रहे हैं, सरकार की गाइडलाइन मास्क नहीं तो सामान नहीं,का भी पालन नही किया जा रहा है। 

इस स्थिति में टिमरनी तहसीलदार रितु भार्गव के आदेश पर पहले भी ग्राम पंचायत व पटवारी द्वारा लोगों को फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद अनलॉक होते ही पुनः दुकानदारों ने दुकान लगाना प्रारंभ कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार ने दुकानदारों को लिखित आदेश देने का ग्राम पंचायत को आदेश दिया, जिसके बाद ग्राम पंचायत नीमाचा खुर्द द्वारा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को सोमवार को नोटिस दिया गया कि आप लोग अपनी दुकानें पूर्ण रुप से बंद रखें। यदि आप आदेश का उल्लंघन करते हैं और कोई दुर्घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होगा व उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 

इस दौरान दल में शामिल ग्राम पटवारी आरती ठाकुर, विजय कौशल, लादूराम धुर्वे, सरपंच आनंद राम उन्हाले, उपसरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र पाटिल, सचिव रामकृष्ण तिल्लौरे, एवं कोटवार परसराम दमाडे द्वारा दुकानदारों को समझाइश दी गई

कोई टिप्पणी नहीं