Breaking News

मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेल करने का धंधा जोरो पर

मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेल करने का धंधा जोरो पर

युवाओ को लूटने का नया तरीका अपनाया सायबर आपराधियों ने 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : युवाओ को लूटने का नया तरीका सायबर आपराधियों ने आजकल अपना लिया है जिसमें फेसबुक मैसेंजर के जरिए खूबसूरत लड़की आपको गलत काम का लालच देकर वीडियो कॉलिंग कर कपडे उतरती है, ओर आपको कपडे उतरने का कहती है । इन लडकियो का एक बडा गिरोह सक्रिय है जो कॉलिंग के साथ एक वीडियो बनाकर लडको को धमकाया जाता है ओर अवैध वसूली की जाती है । ऐसी कई युवा लडकियो को सायबर अपराााधियों ने सर्विस पर रखकर युवाओं से लाखो का खेल मोबाइल पर चल रहा है।

ऐसे पीडित युवा को इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को तत्काल देना चाहिए । युवा वर्ग शर्म के चलते ये जानकारी किसी को नही देते है ओर इनके चुगंल मे फस कर लूट जाते है । पुलिस महानिदेशक ने भी ऐसे लोगो से अपील की है कि वीडियो कालगर्ल के नबंर पुलिस को देने मे डरे नही । पुलिस सायबर सेल से ऐसी लडकियो व उनके दलालो की तलाश मे लगी है। आप अगर ऐसी घटना से पीडित हो तो पुलिस को शिकायत करे । 

इस मुद्दे पर ङी एस चौहान पत्रकार ने कहा कि देश मे ऐसे सैकडो गिरोह है जो इस अवैध कमाई मे युवाओ को लूट रहे है।श्री चौहान ने कहा कि इस काम मे पढे लिखी युवती भी लगी है इनके पढे लिखे हजारो दलाल सक्रिय है।

विज्ञापन -

कोई टिप्पणी नहीं