Breaking News

नवदम्पति ने करवाया टीकाकरण, विधायक ने किया सम्मान दिये उपहार

नवदम्पति ने करवाया टीकाकरण, विधायक ने किया सम्मान दिये उपहार

कोविड टीकाकरण महाअभियान


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : प्रशासन की कोशिश रंग लाने लगी है, जिसके चलते जागरूक हो रही जनता स्वेच्छा से टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच कर टीकाकरण करवा रही है। आज से प्रारंभ हुए कोविड टीकाकरण महा अभियान में नगर के एक नवदंपत्ति ने पहुंचकर एक साथ टीकाकरण करवा कर जागरूकता का परिचय दिया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय विधायक कुंवर संजय शाह ने नव दंपत्ति का सम्मान कर उन्हें उपहार भेंट किये ओर आशीर्वाद दिया।

टिमरनी विकासखण्ड में कोविड वेक्सिनेशन महाअभियान आज 22 केंद्रों पर शुरू हुआ। जिसमें विधायक संजय शाह सहित अधिकारी, कर्मचारी व अन्य संघठनो ने शिरकत की। नगर के फारेस्ट डिपो केंद्र पर वार्ड 5 निवासी नवदम्पत्ति मनीष मेहतो व रुचि मेहतो टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे। वहां उपस्थित विधायक श्री शाह ने नवदम्पत्ति को बधाई देकर उपहार दिया।सभी केंद्रों पर प्रशासन ने आमजन के लिए सुव्यवस्थाये बनाकर केंद्रों को आकर्षक रूप से सजाया। कुछ सेंटरो पर मतदान जैसा उत्साह देखने को मिला जहां लम्बी लाइन लग गई।नगर के वार्ड दो स्थित सनसाइन स्कूल में एशियन गेम्स विजेता मना मण्डलेकर ने शुभारम्भ किया, वहीं फारेस्ट डिपो केंद्र पर विधायक संजय शाह ने अभियान का पूजन कर शुभारंभ किया । प्रायवेट डॉक्टर्स एसोशिएशन द्वारा गुर्जर बोर्डिंग केंद्र की जिम्मेदारी लेते हुए टीकाकरण का शुभारम्भ किया। नगर के गल्लामंडी केंद्र पर एसडीएम, तहसीलदार,बीएमओ द्वारा शुभारम्भ किया गया। नगरपालिका स्कूल में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी ने पूजन कर अभियान की शुरुआत की। 


सभी केंद्रों पर विधायक मित्र मंडल द्वारा लकी ड्रा में चुने गए विजेताओं को पारितोषक दिए जा रहे है, वही डूडी मित्रमंडल द्वारा नगरपालिका स्कूल केंद्र पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश डूडी, विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे, सम्भाग मीडिया सह प्रभारी मुकेश शांडिल्य, जिला मीडिया सह प्रभारी सन्दीप अग्रवाल, वरिष्ठ नेता डॉ राजेन्द्र शर्मा, उदय कोल्हटकर, महेंद्र पटेल ,महामंत्री गुलशन चौरसिया, नन्हेलाल कौशल, तोताराम कौशल सहित एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार रितु भार्गव, बीएमओ डॉ एमके चोरे, सीएमओ राहुल शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी ,स्वयमसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।👉🏻  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं