Breaking News

बिना दस्तावेज कृषक को मंडी प्रांगण में नहीं मिलेगा प्रवेश, मूंग विक्रय के लिए

बिना दस्तावेज कृषक को मंडी प्रांगण में नहीं मिलेगा प्रवेश, मूंग विक्रय के लिए

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अब किसान को हरदा कृषि उपज मंडी में मूंग विक्रय के लिए आने पर अपनी जमीन के दस्तावेज साथ लाना होगा, अन्यथा उन्हें मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यह आदेश कार्यालय अधीक्षक कृषि उपज मंडी राजेन्द्र पारे ने कलेक्टर संजय गुप्ता के निर्देश पर जारी किया है।

कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र पारे ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि हरदा कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि जिन कृषकों ने मंडी प्रांगण हरदा में (व्यापारियों को नीलामी के माध्यम से) मूंग फसल विक्रय हेतु पंजीयन कराये गये है, उन्हें जिस दिनांक को विक्रय हेतु बुलाया गया है वो ही मंडी प्रांगण में मूंग फसल विक्रय के लिए लाये ओर साथ में ऋणपुस्तिका, आधार कार्ड की छायाप्रति भी अपने साथ लावे। उन्हें स्पष्ट कहा कि बिना दस्तावेजों के मूंग विक्रय हेतु आने वाले कृषकों को मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं