Breaking News

कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजन को उसी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति जिस पद पर कार्यरत थे

कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजन को उसी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति जिस पद पर कार्यरत थे

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति उसी पद पर दी जाएगी जिस पद पर कर्मचारी कार्यरत था। इसका लाभ निगम मंडलों में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों को भी मिलेगा, चाहे वह संविदा पर ही क्यों न नियुक्त रहे हों। ऐसे कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र देने के लिए क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि या संबंधित विभाग के मंत्री उनके घर जाएंगे।
सीहोर के रिसोर्ट में दिन भर चली मंथन बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर सरकार सजग है। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कोरोना को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। जहां भी असर दिखेगा, वहीं कोरोना का फन कुचल दिया जायेगा। प्रतिदिन 70,000 से अधिक टेस्टिंग की जा रही है। प्रदेश में एक-दो और 3 जुलाई को कोरोना के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि शामिल होकर आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह भी तय हुआ है कि कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा, सब यथावत चलेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सीएम राइजिंग स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश के विकास को निरंतर गतिशील बनाए रखने के लिए विभिन्न मंत्रिमंडलीय समूहों का गठन किया गया है। शीघ्र ही सभी समूहों की बैठक आयोजित की जाकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इनमें सुशासन, रोजगार, राजस्व अर्जन, गरीब कल्याण, कृषि, अधोसंरचना विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण और लोक स्वास्थ्य समूह शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं