Breaking News

अब 31अगस्त तक बढ़ी फसल बीमा योजना के पंजीयन की तारीख

अब 31अगस्त तक बढ़ी फसल बीमा योजना के पंजीयन की तारीख


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल।  किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति से बचाने के लिए लागू PM फसल बीमा योजना के तहत इस बार किसानों का पंजीयन कम हुआ है। अभी तक खरीफ फसलों के लिए लगभग 30 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग ने केंद्र सरकार से पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है। अब 31 अगस्त तक पंजीयन होगा। इसके लिए अंतिम समयसीमा 16 अगस्त निर्धारित थी। किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान के बहाने बीमा का महत्व समझाया जाएगा। वहीं, बीमा कंपनियां प्रीमियम की राशि 24 अगस्त तक जमा करा सकेंगी। पिछले साल 44 लाख से ज्यादा किसानों का फसल बीमा हुआ था। हालांकि, अभी इन्हें फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है।

◆ समझाएंगे फसल बीमा के फायदे भी :
कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार अब अधिकारी  किसानों को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के माध्यम से बीमा के फायदे समझाए जाएंगे। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों के लिए प्रीमियम की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। किसानों के बोवनी में व्यस्त होने और अतिवर्षा की स्थिति को देखते हुए इस पहले बढ़ाकर नौ अगस्त और फिर 16 अगस्त किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों की प्रीमियम राशि बैंक काट चुके हैं और अऋणी और डिफाल्टर किसानों ने बैंकों में राशि जमा करा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं