Breaking News

दो ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी में सोलर सिस्टम के लिये किया योगदान

दो ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी में सोलर सिस्टम के लिये किया योगदान

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा से रोशन करने में प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन इसमें अब आम हरदावासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ियों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके।


इसी क्रम में शनिवार को जिले के ग्राम भुवनखेड़ी में अन्नोत्सव कार्यक्रम के दौरान भुवन खैडी आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए रू 7613 का चैक श्री मोहनलाल मुला और श्री शिव नारायण जी ने आंगनवाड़ी केंद्र सोनखेडी के लिए रू 7613 की राशि का चौक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री डीडी उइके जी को दिया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा माननीय सांसद को जिले की सभी विभागीय आंगनबाड़ियों में सोलर पैनल स्थापित करने के अभिनव नवाचार के बारे में अवगत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं