Breaking News

अंतिम छोर के कृषकों को पानी उपलब्ध कराने हेतु ओसरा बंदी लागू

अंतिम छोर के कृषकों को पानी उपलब्ध कराने हेतु ओसरा बंदी लागू...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा :  हरदा जिले की हंडिया शाखा नहर प्रणाली के समस्त कृृषकों को सूचित किया जाता है कि नहर प्रणाली के अंतिम छोर के कृृषकों को पानी उपलब्ध कराने एवं जल प्रबंधन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 10 नवम्बर से ओसरा बंदी लागू की गई है। जिसमें प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 0 से 12.09 कि.मी. तक हरदा उपनहर अनुविभाग टिमरनी, रविवार व सोमवार को 12.09 से 16.61 कि.मी. तक अजनई उपनहर अनुविभाग टिमरनी, बुधवार व गुरूवार को 16.61 से 33 कि.मी. तक गुरदिया उपनहर अनुविभाग हंडिया एवं प्रत्येक मंगलवार को 33 से 55.50 कि.मी. तक पचौला उपनहर अनुविभाग हरदा की समस्त नहरें बंद रहेंगी।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एफ. के. भिमटे ने किसानों से अनुरोध किया है कि सभी कृृषक बंधु सहयोगात्मकता का परिचय देवें ताकि सभी को समानुपातिक रूप से जल वितरण किया जा सके और मुख्य नहर के अंतिम छोर के किसानों को सुलभता से पानी मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं