Breaking News

चुनाव कार्य से बचने का बहाना बनाने पर जायेगी नौकरी

चुनाव कार्य से बचने का बहाना बनाने पर जायेगी नौकरी

सहा.शिक्षक के बीमारी के आवेदन पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये अनिवार्य सेवा निवृत्ति की कार्यवाही करने के आदेश

लोकमतचक्र.कॉम।

पन्ना : चुनाव के दौरान ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का हवाला देकर आवेदन देने वाले सहायक शिक्षक को 20 वर्ष की सेवा 50 वर्ष की आयु के आधार पर अनिवार्य सेवा निवृत्ति देने के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना जे.पी.धुर्वे ने प्राचार्य  शासकीय उ.मा.वि.धरमपुर को पत्र लिखा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्र में लिखा कि श्री श्रीराम राजपूत सहा.शि. शास. शास. मा. शा. रमजूपुर के आवेदन में लेख किया गया है कि प्रार्थी हृदय रोगी है और निरंतर इलाजरत है। प्रार्थी चुनाव कार्य हेतु सक्षम नहीं है। चूंकि संबंधित कर्मचारी स्वयं अपनी अस्वस्थता से शासकीय कार्य संपादन में असमर्थता प्रकट कर रहे हैं जिससे इन्हे शासन नियमों के अन्तर्गत अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिये जाने के कार्यवाही की जाना उचित है। कृपया तत्काल शासन नियमों के अन्तर्गत 20 वर्ष की सेवा एवं 50 वर्ष की आयु के तहत अनिवार्य सेवा निवृत्ति संबंधी कार्यवाही कर अवगत करावें ।


कोई टिप्पणी नहीं