Breaking News

धनगांव में रक्तदान शिविर सम्पन्न...

धनगांव में रक्तदान शिविर सम्पन्न...



श्री जम्भाणी भागवत कथा में लगाया रक्तदान शिविर, 229 लाेगाें ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

विश्नाेई समाज के ओनली 29 ग्रुप ने आयाेजित किया रक्तदान शिविर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। धनगांव स्थित शहीद अमृता देवी विश्नाेई गाेशाला में आयाेजित श्रीजम्भाणी भागवत कथा में बुधवार काे ओनली 29 ग्रुप ने रक्तदान शिविर लगाया। कथा स्थल के सामने सुबह करीब 11 बजे से शिविर शुरू किया गया जाे शाम करीब 6 बजे तक चला। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से चलित वाहन गांव पहुंचा था। रक्तदान शिविर के दाैरान विश्नाेई समाज के 229 लाेगाें ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालाें में समाज की 35 महिलाएं-बालिकाएं भी शामिल थीं। 

डिंडा ग्रुप विश्नाेई युवा ब्रिगेड के तत्वावधान में आयाेजित कथा के दाैरान राजस्थान के लालासर साथरी से आए विद्वान संत स्वामी सच्चिदानंद आचार्य के आह्वान पर ओनली 29 ग्रुप ने रक्तदान शिविर लगाया। वर्तमान समय में डेंगू के मरीजाें काे हाेने वाली परेशानी और रक्त की कमी काे देखते हुए आचार्यजी ने कथा के दाैरान युवाओं से रक्तदान शिविर लगाने की बात कही थी। इसके बाद शिविर लगाया गया। दाेपहर करीब साढ़े 3 बजे कलेक्टर संजय गुप्ता शिविर में पहंुचे। उन्हाेंने शिविर व पास स्थित वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया। रक्तदान करने वालाें की कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्नाेई समाज ने सभी के सामने अधिक संख्या में रक्तदान कर मिशाल पेश की है। इससे दूसरे लाेगाें काे भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सदस्यों और आरपार ग्रुप के सदस्यों ने भी सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं