Breaking News

गौरव दिवस के लिए अधिग्रहीत बसों और भुगतान का मसला विधानसभा पहुंचा, बारिश में यहाँ खराब हुआ गेहूं

गौरव दिवस के लिए अधिग्रहीत बसों और भुगतान का मसला विधानसभा पहुंचा, बारिश में यहाँ खराब हुआ गेहूं


भोपाल : एक माह पहले राजधानी के जम्बूरी मैदान पर हुए गौरव दिवस कार्यक्रम में अधिग्रहीत की गई बसों और उनके मालिकों के मामले में सरकार के पास जानकारी नहीं है। विधायक बाला बच्चन द्वारा किए गए सवाल के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है। विधायक बच्चन ने पूछा था कि 15 नवंबर 2021 को आयोजित जनजातीय गौरव समारोह में कितनी बसें किन जिलों से अधिगृहीत की गई? इसकी जिलावार जानकारी दी जाए। बस नंबर, बस मालिक नाम, स्थान सहित पूछा गया। साथ ही यह जानकारी भी चाही गई थी कि किन जिलों से कितनी बसें भोपाल के लिए चलाई गईं, इन बस मालिकों ने कितना बिल दिया और क्या भुगतान किया गया, इसकी जानकारी के साथ उनके टीडीएस कटौत्रे की जानकारी भी मांगी गई थी।


मंत्री ने स्वीकार किया बारिश के खराब हुए गेहूं


विधायक आरिफ अकील द्वारा यह जानकारी चाही गई थी कि वर्ष 2018-19 से 2020-21 के मध्य समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने के बाद भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से और खुले में भंडारित किए जाने से किन जिलों में हजारों मीट्रिक टन गेहूं खराब हुआ जो पशुओं के खाने योग्य भी नहीं बचा था। इस मामले में किसी पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की गई है तो उसकी जानकारी भी मांगी गई। इसके लिखित जवाब में खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम 2020-21 में मार्च के स्थान पर अप्रेल से शुरू किया जा सका। इस कारण यह काम जून 2020 तक जारी रहा। माह मई में निसर्ग चक्रवात के कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई। प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति के लिए किसी का दायित्व निर्धारण नहीं किया जा सकता है। इसलिए किसी पर कार्यवाही नहीं की गई।
मंत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि भोपाल में 7465.5 क्विंटल, विदिशा में 50037.80, राजगढ़ में 13013.11, रायसेन में 11651.60, सीहोर में 156234. 0, इंदौर में 23340.43, धार में 5970, खंडवा में 1986.20, उज्जैन में 131662.10, आगर मालवा में 573, देवास में 21130.51, शाजापुर में 11860, सिवनी में 30901.1, छिंदवाड़ा में 2365.6 क्विंटल गेहूं बारिश के कारण खराब हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं