Breaking News

आज फिर इलाज के दौरान एक युवक की मौत पर मचा हंगामा ....

आज फिर इलाज के दौरान एक युवक की मौत पर मचा हंगामा ....

चिकित्सक को पुलिस थाने ले गई तब मामला शांत हुआ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। एक निजी अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉ.पर गलत इलाज का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने डॉ. को थाने ले गई तब मामला शांत हुआ। दरअसल हरदा के गोलापुरा निवासी प्रवीण पवार को हाथपैर में दर्द की शिकायत थी। जिसके इलाज के लिए अपनी मताजी के साथ स्वयं मोटर साईकिल चालाकर त्रिपाठी नर्सिंग होम पहुँचा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत उपचार किया गया और हालात बिगड़ने पर लापरवाही बरतते हुए दूसरे अस्पताल लेजाने को कहा गया। जिस पर परिजनो ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस आ गई ओर डॉ को थाने ले गई, तब मामला शांत हुआ। वही डॉ राहुल त्रिपाठी का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नही हुई है। जब मरीज आया था तब उसकी प्लस रेट बड़ी हुई थी। इलाज के दौरान ही उसे हार्टअटेक आया, हमने बहुत कोशिश की लेकिन मरिज सर्वाइव नही कर पाया।


इधर दिनेश रावत जाँच अधिकारी सिविल लाइन थाना का कहना है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि मरीज को ओवर डोज दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हमने मामला कायम कर जाँच में लिया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं