Breaking News

शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा कलेक्टर ने

शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा कलेक्टर ने


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : समाधान एक दिवस कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदक को एक ही दिन में उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें आवेदनों का एक दिवस में निराकरण करना होता है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के करताना में पदस्थ कर्मचारी विशाल मालवीय की ड्यूटी समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्द्र टिमरनी में लगाई गई थी लेकिन 13 अक्टूबर व 27 अक्टूबर बिना किसी अनुमति के लोक सेवा केन्द्र में अनुपस्थित रहे, जिससे आवेदकों को सेवाएं देने में विलम्ब हुआ। इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर संजय गुप्ता ने विशाल मालवीय का दो दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये है।

कोई टिप्पणी नहीं