Breaking News

बड़ी खबर : रहटगांव के जंगल में बाघ ने फिर दी दस्तक...

बड़ी खबर : रहटगांव के जंगल में बाघ ने फिर दी दस्तक...

जंगली भैंसे का किया शिकार, वन अमला पहुंचा मौके पर

रहटगांव के जंगल में बैठा बाघ

लोकमतचक्र.कॉम (विजयसिंह ठाकुर की विशेष खबर)

हरदा। रहटगांव वन परिक्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी है। पिछले तीन-चार दिनों से बाघ की मौजूद की बात कही जा रही थी। सूचना के बाद वन विभाग के अमले द्वारा बाघ को ट्रेस करने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए थे, परंतु बाघ कैमरे में कैद नहीं हो पा रहा था। आज उसे प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। जानकारी के अनुसार यह बाघ रहटगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम धनपाड़ा और बड़वानी के बीच एक प्लांट में देखा गया है। उक्त बाघ ने एक जंगली भैंसे का शिकार भी किया है। आज सुबह से ही वन विभाग का आमला बाघ पर नजर बनाए हुए हैं। रहटगांव के जंगल में गत वर्ष भी इसी ठंड के मौसम में एक बाघ देखा गया था। जिसने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। वही एक वन कर्मी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथियों की मदद से उसे अपने कब्जे में लेकर भोपाल भेजा था।

वनविभाग की टीम रहटगांव के जंगल में...।

गत वर्ष वनविभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ, फाइल फोटो

कोई टिप्पणी नहीं