नर्मदा परिक्रमावासियो की कुशलक्षेम जानने पहुँचे विधायक संजय शाह
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : विगत दिवस नर्मदा परिक्रमा करने जा रहे परिक्रमा वासियों के साथ हुयी बस दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी, पूर्व में विधायक संजय शाह जी द्वारा कॉल लगा कर हाल जाने। उसी तारतम्य में आज टिमरनी विधानसभा के विधायक संजय शाह ने संबंधित परिक्रमा वासियों से नर्मदा घाट नेमावर में गोरी प्लेस धर्मशाला में जाकर मुलाकात की एवं उनका कुशलछेम जाना। माँ नर्मदा जी की कृपा से सभी परिक्रमवासी सकुशल है। आगे की यात्रा सुचारू रूप से चले इस हेतु विधायक संजय शाह जी ने 51हजार की सहयोग राशी प्रदान की गयी। (संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ