Breaking News

वनाचंल से इलाज कराने आई महिला की मौत के 20 दिन बाद डॉक्टर पर हुआ अपराध दर्ज

वनाचंल से इलाज कराने आई महिला की मौत के 20 दिन बाद डॉक्टर पर हुआ अपराध दर्ज


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/रहटगांव (विजय सिंह ठाकुर) : जिले की रहटगांव तहसील  के वन ग्राम गोराखाल निवासी उषा पति सीताराम गौलान उम्र 51 वर्ष सर्दी खांसी का इलाज कराने निजी डॉक्टर के पास 27 दिसंबर को रहटगांव आई थी।जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। झोलाछाप डॉक्टर वी एस तंवर (बी ई एम एस) के निजी क्लीनिक पर उसे इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद उसके मुंह से फेस आ गया और कुछ ही देर में महिला की मृत्यु हो गई। फिलहाल क्लीनिक से डॉक्टर तंवर मोके से फरार हो गया । महिला की डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से मौत होने पर  परिजन काफी आक्रोश में दिखे। जिसकी रिपोर्ट बाकायदा उसी समय थाने में की गई थी। 

पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए टिमरनी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था। सबसेे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर द्वारा यह क्लीनिक विगत 10 वर्षों से अधिक से चलाया जा रहा है। क्लीनिक पर रजिस्टर्ड डिग्री के नाम पर बी ई एम एस डिग्री लिखा है। बवासीर सहित  अन्य इलाज जो एक सर्जन डॉक्टर को करना चाहिये वह एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था।  जब पीएम रिपोर्ट के बारे में डॉ हर्ष पटेल से जानकारी ली तो उन्होंने गुरुवार को कहा था कि प्राथमिक तौर पर मेरे द्वारा सारी  रिपोर्ट भेज दी गई है, जांच होने पर स्पष्ट हो जाएगा, बाकी काम पुलिस का है वह कार्यवाही करेगी। वहीं इस मामले में दस्तावेजों की जानकारी साक्ष्यों के संकलन  बाद एक बड़ी कार्रवाई थाना रहटगांव थाना प्रभारी द्वारा की गई। थाना प्रभारी मनोज उइके के मार्गदर्शन में जांच कर्ता प्रदीप रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर वी एस तवर पर धारा 304 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही अपराधी को शीघ् गिरफ्तार किया  जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं