Breaking News

पुलिस ने किया चोरी के मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार, चोरी गई राशि की बरामद

पुलिस ने किया चोरी के मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार, चोरी गई राशि की बरामद

पकड़ाए चोरों ने की चोरी की दूसरी वारदात भी कबूल, पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी ओर पूछताछ

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : पुलिस ने चोरी के मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार करने ओर चोरी गई राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र सिंह वर्धमान व एसडीओ(पी) टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े के निर्देशन में थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल एवं थाना टिमरनी की टीम सउनि बी.एम. सोलंकी, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि रामेश्वर गोस्वामी, प्र.आर.सईद खान, प्र.आर.नीलेश तिवारी, प्र.आर.शैलेन्द्र धुर्वे, आर. विकाश पवार, आर.महेन्द्र रघुवंशी, आर.राकेश पटेल द्वारा आज दिनाँक 14/01/22 को 02 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 10/01/2022 को न्यू मार्केट टिमरनी स्थित फरियादी की शर्मा ट्रेडर्स दुकान से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तार बिरंजी खरीदने का कहकर काम में उलझाकर ड्राज में रखे नगदी करीबन 56,000 रुपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट फरियादी महेश पिता बालाराम शर्मा उम्र 59 साल नि. वार्ड क्र.04 टिमरनी द्वारा थाना टिमरनी में कर अप.क्र.24/22 धारा 454,380 भादवि. का पंजीबध्द कराया था । जो मामले की विवेचना व अज्ञात बदमाशों की तलाश पतारसी के दौरान आज दिनांक 14/01/2022 को विश्वनीय मुखविर ने बताया चोरी करने वाले बदमाशों के हुलिये के दो बदमाश बस स्टैण्ड टिमरनी के पास देखे गये है ।

पुलिस टीम ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते दो बदमाशों को बस स्टैण्ड टिमरनी से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिनकी फरियादी द्वारा चोरी करने बाले बदमाशों के रूप में पहचान की गई । अभिरक्षा में लिये बदमाशों से पूछताछ करते उनके द्वारा अपना नाम पीयूष उर्फ रितिक पिता अरविन्द दुवे नि. गढीपुरा हरदा एवं पार्थ पिता प्रमोद शर्मा नि. गोलापुरा हरदा का होना तथा चोरी की राशि अपने अपने घर से बरामद करा देना बताया जो चोरी गई राशि मे से आरोपी पीयूष उर्फ रितिक दुवे से 25,000/ रुपये नगदी एवं आरोपी पार्थ शर्मा से 24,500/ रुपये नगदी इस प्रकार कुल 49,500/ रुपये नगदी व घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. हीरो स्पलेंडर क्र. MP47 MM4246 की जप्ती की गई है । 

आरोपीगण से थाना क्षेत्र में घटित अन्य वारदातों के संबंध में सघन पूछताछ करते उनके द्वारा माह मार्च 2020 में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करताना स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से 30 – 35 हजार रुपये चोरी करना स्वीकार किया है, जो घटना के संबंध में फरियादी देवेन्द्र भाटी पिता धनराज भाटी निवासी करताना की रिपोर्ट पर दिनांक 18/03/2020 को अप.क्र.176/20 पंजीबध्द है, जो मामले के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है । तथा आरोपीगण को दिनांक 15/01/2022 को न्यायालय पेश कर आवश्यकता होने पर पुलिस रिमाण्ड भी लिया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं