हरदा जिले में कोरोना विस्फोट, 37 रिपोर्ट पॉजिटिव आई...।
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : लगातार चल रही लापरवाही अब जिले को संकट में डालती नजर आ रही है। कोरोना का जिले में विस्फोट हो गया है। एक साथ 37 नए मरीज मिले हैं। यह मरीज भी किसी एक स्थान पर नहीं बल्कि अलग-अलग स्थानों से मिले हैं। इसको देखते हुए लग रहा है कि संक्रमण अब जिले में सामुदायिक स्तर पर फैल गया है। अब अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत बढ़ गई है। अब तक जिले में दो-चार नए केस ही आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि स्थिति नियंत्रण में है और सब कुछ सामान्य है। आज सोमवार की रात को स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ तो एकदम से सभी के होश उड़ गए।
लंबे समय बाद आए वजह यह थी कि लंबे समय बाद एक साथ 37 संक्रमित मिल गए। वर्तमान सीजन में इतने बड़ी संख्या में केस पहली बार आये हैं। अभी तक तो जिला कोरोना मुक्त चल रहा था। फिर 8 जनवरी को वापस संक्रमण ने दस्तक दी। उसके बाद दो दिन समीत संख्या में केस आये। आज 37 नए केस एकदम मिलने का सीधा मतलब यह है कि संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है । हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जिले में आज सोमवार की को 37 नए मरीज मिले हैं । जिसकी वजह से अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सोमवार को आई रिपोर्ट में से 4 लोग सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारी हैं। 16 जनवरी को मिली एक हजार रिपोर्ट में से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी शामिल थे। हरदा में पहला मरीज 8 जनवरी को चिचोट कुटी के एक व्यायाम शिक्षक मिले थे। जो रायपुर से लौटे थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यापीठ के छात्रों सहित करीब 72 लोगो के सैंपल लिए थे। हालांकि पहले मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि आज दिनांक 17.01.2022 को 1000 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 963 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 37 सेम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। तथा आज भेजे गये 1000 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि आज दिनांक 17.01.2022 को कुल 37 पाजीटिव रिर्पोट प्राप्त हुई है। जिनकी क्रमषः 1.उम्र 06 वर्ष बालिका विकास नगर हरदा, 2.उम्र 23 वर्ष महिला केवलारी सिराली, 3.उम्र 32 वर्ष पुरूष कालाकहु सिराली, 4.उम्र 30 वर्ष महिला कालाकहु सिराली, 5.उम्र 22 वर्ष पुरूष तिनसार सिराली, 6.उम्र 52 वर्ष पुरूष कमताडा, 7.उम्र 16 वर्ष बालक पटालदा, 8.उम्र15 वर्ष बालिका ढेगा टिमरनी, 9.उम्र 17 वर्ष बालक गोराखाल टिमरनी, 10.उम्र 45 वर्ष महिला जडकहू टिमरनी, 11.उम्र 36 वर्ष पुरूष वार्ड न.05 टिमरनी, 12.उम्र 27 वर्ष महिला नौसर टिमरनी, 13.उम्र 34 वर्ष पुरूष नौसर टिमरनी, 14.उम्र 62 वर्ष पुरूष पांडरमाटी टिमरनी, 15.उम्र 30 वर्ष पुरूष गोन्दागांव, 16.उम्र 03 वर्ष बालिका गोन्दागांव, 17.उम्र 27 वर्ष पुरूष फारेस्ट कालोनी हरदा, 18.उम्र 24 वर्ष पुरूष कलेक्टर बंगला हरदा, 19.उम्र 55 वर्ष पुरूष हरदा, 20.उम्र 53 वर्ष पुरूष हरदा, 21.उम्र 51 वर्ष पुरूष हरदा, 22.उम्र 54 वर्ष पुरूष हरदा, 23.उम्र 50 वर्ष पुरूष गुर्जर बोर्डिंग के पास हरदा , 24.उम्र 18 वर्ष पुरूष मोहनपुर हरदा, 25.उम्र 26 वर्ष पुरूष टेमरूबहार टिमरनी , 26.उम्र 21 वर्ष महिला हरदा, 27.उम्र 35 वर्ष पुरूष जाडिया शोरूम के पास इंदौर रोड हरदा, 28..उम्र 37 वर्ष पुरूष सिद्दी विनायक हरदा, 29.उम्र 45 वर्ष महिला गणेष चौक हरदा, 30.उम्र 02 वर्ष बालक पाठक कालोनी हरदा,31. उम्र 24 वर्ष पुरूष खुदिया, 32. उम्र 28 वर्ष पुरूष लालमाटी सिराली, 33. उम्र 11वर्ष बालक झापनादेह, 34. उम्र 25 वर्ष महिला बिचपुरी सर्कुलर, 35 उम्र 59 वर्ष पुरूष हरदा, 36. उम्र 28 वर्ष महिला राधिका जेवलर्स पानी की टंकी के पास टिमरनी, 37. उम्र 40 वर्ष महिला हरदा, के निवासी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें,मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावष्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें,आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा,हंडिया,टिमरनी,खिरकिया,रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। हर किसी को मास्क का उपयोग हमेशा करना पड़ेगा । भीड़ में जाने से बचना पड़ेगा । शारीरिक दूरी नियम का पालन हमेशा करना है । यदि संक्रमण के चपेट में आने की शंका होती है तो जांच के लिए सैंपल देते ही तत्काल होम आइसोलेट हो जाए और संपर्क में आने वालों को सूचना दे ताकि वे भी अलर्ट हो सके ।यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है तो घबराने की बजाए उपचार करवाए और मानसिक रूप से मजबूत रहे ।
0 टिप्पणियाँ