Breaking News

परेशान पटवारियों ने छोड़ा सारा ऐप, आज से 3 दिवसीय समूहिक अवकाश

जियों फेंस गिरदावरी में तकनीकी समस्याएं 

परेशान पटवारियों ने छोड़ा सारा ऐप, आज से 3 दिवसीय समूहिक अवकाश  

लोकमतचक्र.कॉम।

दतिया। जियों फेंस गिरदावरी में व्यवहारिक व तकनीकी समस्याओं से परेशान पटवारियों ने ऑन लाईन गिरदावरी का बहिष्कार कर दिया है।  समस्या को लेकर मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर सोमवार को जिला पटवारी संघ ने कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा था। 


मंगलवार को पटवारी संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ज्ञापन के बाद कलेक्टर महोदय ने ग्राम बीडीनिया में जाकर खेतों का परीक्षण किया। जहां दूरी की विसंगति सामने आने के बाद भी उनका कहना हैं कि विसंगति हो या कुछ भी हो आप गिरदावरी कार्य करो। समस्या का समाधान नहीं होने पर समस्त पटवारी saara app से logout हो गए एवं समस्त शासकीय ग्रुप से विरत हो गए हैं। पटवारी संघ की मांग हैं कि पटवारियों के विरुद्ध की गई गलत कार्यवाही जब तक वापिस नहीं ली जाती तब तक सभी पटवारी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट होकर saara app से logout रहेंगे एवं समस्या का समाधान नहीं होने पर बुधवार से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। पत्रकार वार्ता में पटवारी संघ के प्रांतीय संयोजक प्रभात श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न उज्जैनिया, सुनीता बघेले, महेश यादव सहित आदि पटवारी, पटवारी संघ कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं