BJP की विधानसभा बूथ विस्तारक योजना की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा टिमरनी की बूथ विस्तारक योजना से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज स्थानीय रेन बसेरा में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विधानसभा प्रशिक्षण प्रभारी मोहित सोलंकी ने बूथ विस्तारकों व बूथ आईटी प्रभारियों को संगठन एप्प के माध्यम से कार्य करने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में होशंगाबाद जिला महामंत्री श्रीमती प्रीति शुक्ला, हरदा जिला महामंत्री सिद्धार्थ पचौरी, टिमरनी मण्डल प्रभारी राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मलील शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी कैलाश डुडी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश गोदारा, मोहन सोलंकी मनीष मंगुल्ले जगदीश काजले सुरेश लाठी शंकर सिंह राजपूत भगवानदास दोगने धर्मेंद्र पाल सागर तिवारी रोहित काशिव धीरज गौर अंकित कनेरे ऋषि चन्देल, शुभम राजपूत, गजेंद्र मौर्य अजय पटेल, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।(सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ