Breaking News

जिला मुख्यालय पर भाजपा की बूथ विस्तारक विधानसभा एप्प कार्यशाला हुई सम्पन्न

जिला मुख्यालय पर भाजपा की बूथ विस्तारक विधानसभा एप्प कार्यशाला हुई सम्पन्न

कार्यकर्ताओं को बूथ पर जाकर संगठन विस्तार, केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जनता को लाभ दिलाना है : कमल पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बूथ विस्तारक कार्यक्रम जो 1 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसका प्रथम चरण आज पूर्ण हुआ। आज इसी संबंध में स्थानीय नार्मदीय धर्मशाला हरदा में विधानसभा के चारो मंडलों के बूथ विस्तारक एवं एप्प विस्तारकों की संयुक्त कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के मंत्री क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि बूथ पर जाकर हमें संगठन विस्तार के साथ-साथ हमें केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ भी दिलाना है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के सिद्धांत को प्रतिपादित करना है।


जिला मीडिया प्रभारी भाजपा दीपक नेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1से 19 तारीख तक संगठन के विस्तार हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंडल विस्तारक के रूप में प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं मतदान केंद्र तक पहुॅचे। मतदान केंद्र पर पहुँचकर प्रदेश द्वारा प्रदत्त 14 पेज का पत्रक बूथ समिति से लेकर सभी मतदान केंद्र की जानकारी को भरा गया। इसके द्वितीय चरण में दिनांक 20 जनवरी से 30 जनवरी तक मोबाईल एप्प संगठन के माध्यम से शक्ति केंद्र के विस्तारक एवं शक्ति केंद्र के एप्प विस्तारक साथ में जाकर 10 घंटे 10 दिन तक इस प्रकार 100 घंटे देकर श्रद्धेज कुशाभाऊ ठाकरे को समयान्जली के रूप में श्रद्धांजली देंगे। 

तत्पश्चात जिले के प्रभारी विकास विरानी ने सभी विस्तारकों से सीधा संवाद करते हुए कार्य करने हेतु सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ली एवं अनुपस्थित होने का कारण पूछा, जिसकी मंडलश: जानकारी मंडल अध्यक्ष द्वारा दी गई एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने के लिए अपना समयदान देकर ऊर्जा भरी । तत्पश्चात प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र जैन ने भी संबोधित करते हुए बूथ पर जाकर डाटा व्हेरिफिकेशन के साथ रजिस्टर भी तैयार करना है और करणीय कार्य की जानकारी देते हुए पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर हमारे पितृ पुरुषों की जयन्ति, पुण्यतिथि एवं प्रत्येक माह की 30 तारीख को माननीय मोदी जी के मन की बात को सुनना अनिवार्य किया है। 

जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी संभागीय प्रभारी दीपक नेमा ने एप्प की विस्तृत जानकारी स्कीन चलाते हुए विधानसभा के प्रभारी अंकित अवस्थी एवं जिला प्रभारी दुर्गेश राठौर के साथ सभी कार्यकर्ताओं को दी। उनके प्रश्नों का जबाव दिया, मोबाईल एप्प डाउनलोड कराया एवं 20 तारीख से कैसे कार्य करना है. उसकी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर चारो मंडल के विस्तारक ओमप्रकाश चौहान, धेश्याम गौर, राधेश्याम जगदीश सोलंकी खिरकिया मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत हरदा मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर, मोर्चा के अध्यक्ष विजय जवल्या, दिलावर खान, अनिता अग्रवाल, लोकेश राय मराठा, नितेश बादर, अजय शर्मा, रामकुमार देवहारे सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं