Breaking News

दयोदय गौशाला समिति में चल रही श्रीमद भागवत कथा में विशाल सामुहिक गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दयोदय गौशाला समिति में चल रही श्रीमद भागवत कथा में विशाल सामुहिक गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया...


लोकमतचक्र.कॉम।       

हरदा : नगर में स्थित श्री दयोदय गौशाला मे चल रही श्रीमद  भागवत कथा में आज 2 जनवरी रविवार को विशाल सामुहिक गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्माण  संयोजक दयोदय गौशाला समिती हरदा अनूप बजाज एवं सदस्य प्रदीप अजमेरा ने कहा कि हमारी सनातन धर्म परंपरा मे गाय को कलयुग मे मोक्ष प्रदान  करने वाली माना गया है। गौसेवा का कार्य हमे जन्म-मरण के  बंधन से मुक्त  कराता  है। उक्त कार्यों को दृष्टिपथ मे रखते हुए गौशाला मे भागवत कथा और सामुहिक  गौपूजन का  कार्यक्रम  रखा गया था। जिसमें समिती की ओर से संध्या 4 बजे इस विराट गौपूजन कार्यक्रम मे सैकड़ो  लोगो ने सामुहिक  गौपूजन कर गौसेवा की गई।

मुख्य निर्माण  संयोजक अनूप जैन ने इस अवसर पर गायों के लिए गौशाला मे भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए  इसे कलियुग का सबसे महत्वपूर्ण पुण्य कार्य  बताया। इस अवसर पर रतनकिशोर अग्रवाल , नीतेश बादर, उत्तम तेनगुरिया, राजु अग्रवाल  श्यामज्वेलर्स, नारायण दास मुंडा, गणेश टाले, प्रभुशंकर शुक्ल सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं