Breaking News

जैव विविधता पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन

जैव विविधता पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : धरती पर प्राय: लुप्त हो रही प्रजातियों चाहे बो जीव हो या पेड़ पौधे या जड़ी बुटिया उनको सहजना एवं उन पर रिसर्च कर उसे सहजने कर रखने विगत देड वर्षो से टिमरनी जनपद  की ७६ पंचायतो में कड़े संघर्षो के साथ दुर्गम क्षेत्रो में खोज करके उच्च माध्यमिक  कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी की जीवबिज्ञान की व्याख्याता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सुचिता दुबे एवं उच्च माध्यमिक हायर सेकेंडरी  स्कूल सोडलपुर के शिक्षक सहायक इंचार्ज गजाधर माणिक दोनो शिक्षको ने जैव विविधता समिति अध्यक्ष सुनील दुबे एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक उइके के मार्गदर्शन में टिमरनी का प्रतिनिधित्व करते हुए जैव विविधता पर आधारित कार्ययोजना पुस्तक संधारित की गई । मंगलवार को जैवबिबिधता बोर्ड भोपाल में कार्ययोजना  का आयोजन रखा गया दोनो शिक्षक द्वारा किये गए इस कार्य के लिए बोर्ड द्वारा बधाई प्रेषित की गई एवं  शुभकामनाएं दी ।  

इस मौके पर पर श्रीमती दुबे ने कहा की  उच्च स्तर की जेवबिबिधता को बनाये रखने के लिए आवशयक कदम उठाने पड़ेंगे । अधिकतर देखा जा रहा है की धरती पर कई प्राजातियां ऐसी है जो प्राय: विलुप्त होती जा रही है । यदि किसी कारण से एक प्रजाति विलुप्त हो जाती है तो भोजन के लिए उन पर निर्भर लोग भी मोत की और चले जाएंगे और हम विभिन्न प्रजातियों को खोते रहेंगे जिससे जीव बिबिधता में गिराबट आएगी । इसे हमें बचाना होगा इसके बारे में स्टेडी करना पड़ेगी कब क्यों और कैसे के सिंद्धांत पर हम इसे रोक सकते है ।(संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं