बूथ विस्तारक योजना के तहत शक्ति केन्द्रों पर पहुंचे भाजपा पदाधिकारी
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना के निमित्त आज हरदा जिले के सभी शक्ति केंद्रों के बूथ विस्तारकों व बूथ आईटी प्रभारियो के द्वारा आज से प्रारंभ हुए इस विशाल विस्तारक अभियान की प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर पहुँचकर बूथ समितियों का भौतिक सत्यापन कर संगठन एप्प के द्वारा डिजिटिलाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया।
वही बूथ विस्तारकों द्वारा कार्यकर्ताओ से आत्मीय संवाद करते हुए सँगठन के विभिन्न विषयों पर संवाद कर रहे है, जब हमारे बूथ डिजिटल होंगे तो संगठन का कार्य विस्तार भी होगा, टेक्नोलॉजी ओर डिजिटिलाइजेशन के इस युग मे हम ओर भी बेहतर कार्य कर सके इसके लिए विस्तारकों की टोली सभी बूथ केंद्रों पर पहुँचकर आज से बूथों को डिजिटल करने के काम में जुट गई है। हरदा जिले के समयदानी विस्तारक आज से प्रत्येक बूथ केंद्रों पर पहुचकर बूथ को सक्षम व सबल बनाने का कार्य प्रारंभ किया। आज से प्रारंभ हुए इस महाअभियान में प्रदेश के 20 हजार बूथ विस्तारक दस दिनों तक प्रतिदिन 10 घण्टे का सेवा कार्य कर समयांजलि देंगे।
0 टिप्पणियाँ