प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पटेल के इस बयान के बाद उनकी तुलना बंदर से करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के लिए जिस भाषा का उपयोग होगा, हम भी उसी भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बड़बोले हैं। हमेशा अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। हम उनकी तुलना उस बंदर से करते हैं जो उछल-कूद तो खूब करता है पर जिम्मेदारी से भाग जाता है। किसान ओलावृष्टि से परेशान हैं। सात दिन में सर्वे कराकर दस दिन में मुआवजा दिलाने का दावा किया गया था लेकिन अभी तक प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। किसान खाद और बिजली के बढ़े हुए बिल से परेशान हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।