Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फसल बीमा की राशि 12 फरवरी तक किसानों के खाते में होगी ट्रांसफर : मुख्यमंत्री

फसल बीमा की राशि 12 फरवरी तक किसानों के खाते में होगी ट्रांसफर : मुख्यमंत्री

लोकमतचक्र.कॉम।


भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि पिछले साल की फसल बीमा की राशि वे 12 फरवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।इससे पहले उन्होंने देवास में उन्होंने कहा था कि  2020 की फसल बीमा राशि का पैसा इस माह में डाल दूंगा। ज्यादा से ज्यादा फरवरी के पहले सप्ताह में आ जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद और सीहोर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल के फसल बीमा योजना का पैसा में 12 फरवरी को किसान भाई-बहनों के खाते में डालने वाला हूं। इस वर्ष अच्छी पैदावार होने की उम्मीदें हैं।हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  प्रभुराम चौधरी जी ने कोरोना से प्रदेश को बचाने में अहम भूमिका निभाई है। डॉ. चौधरी प्रदेश ही नहीं, अहिरवार समाज का गौरव हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ