Breaking News

बेकाबू कोरोना संक्रमण रोकने बढ़ सकती सख्ती, सीएम करेंगे क्राइसिस कमेटी से संवाद

बेकाबू कोरोना संक्रमण रोकने बढ़ सकती सख्ती, सीएम करेंगे क्राइसिस कमेटी से संवाद

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : प्रदेश में बेकाबू होती कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सरकार कुछ और कड़े फैसले कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी के मद्देनजर 14 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों और स्वैच्छिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने वाले हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सीएम चौहान ने पीएम मोदी को प्रदेश में अब तक हुए वैक्सीनेशन और कोरोना के ताजा हालातों की जानकारी दी।


मुख्यमंत्री चौहान कल सुबह 10 बजे जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करने वाले हैं। इस बैठक में सभी मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। साथ ही सरकार ने वर्चुअली और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से इस बैठक से स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास में सभी की भागीदारी तय कर इसके लिए प्रयास करने को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके पहले सीएम चौहान स्कूलों में पचास फीसदी उपस्थिति के निर्णय पर भी बदलाव का फैसला कर सकते हैं क्योंकि अब बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और प्रदेश में सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीएम होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की समझाईश और उन्हें दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं