Breaking News

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने के काम में रोक, परिसीमन-आरक्षण तक टला काम

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने के काम में रोक, परिसीमन-आरक्षण तक टला काम

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार कराई जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्यक्रम को सोमवार को स्थगित कर दिया। सरकार ने पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन कराने के लिए मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश लागू किया है। इसके कारण अब मतदाता सूची तभी तैयार होगी, जब परिसीमन का काम पूरा हो जाएगा। इसके आधार पर ही वार्डवार मतदाता सूची तैयार होगी।

  आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा 30 दिसम्बर को परिसीमन और आरक्षण को लेकर जारी किए गए अध्यादेश के बाद फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार करने में आने वाले समय में वैधानिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वार्ड और पंचायतों की सीमा बदलने की स्थिति बन सकती है। इसलिए पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची का वार्षिक वर्ष 2022 आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं