Breaking News

CMO का ट्वीट, कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री का बयान, आगे बढ़ सकती है बोर्ड एग्जाम की डेट

CMO का ट्वीट, कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री का बयान, आगे बढ़ सकती है बोर्ड एग्जाम की डेट

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्कूल खोलने के संबंध में ट्वीट कर कहा है कि चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले दी गई जानकारी में कहा गया है कि कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।

 बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लिया गया जिसमें अस्पतालों की स्थिति, बच्चों में संक्रमण की स्थिति, स्कूल खोलने के बाद क्या स्थिति होगी ? ऐसे सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। मेरे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ सकती है। 17 व 18 फरवरी से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के एग्जाम होने हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के एग्जाम जब भी होंगे, ऑफलाइन ही होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं