Breaking News

खुशियों की दास्तां : स्वामित्व योजना की बदौलत पवन को बैंक से मिला ऋण और आय हुई तीन गुनी

 खुशियों की दास्तां : स्वामित्व योजना की बदौलत पवन को बैंक से मिला ऋण और आय हुई तीन गुनी


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के हंडिया निवासी पवन बरेठा को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अपनी भूमि का अधिकार प्रमाण पत्र मिल गया। पवन बताते है कि उनकी जूते चप्पल की छोटी सी दुकान थी, वे उसे बढ़ाना चाहते थे पर बैंक ग्यारंटी मांगती थी और उनके पास भूमि संबंधी कोई दस्तावेज न होने से बिना ग्यारंटी के बैंक उन्हें लोन नहीं दे रही थी।

पवन ने बताया कि स्वामित्व योजना से उन्हें जैसे ही भू अधिकार अभिलेख मिला तो उसके आधार पर बैंक ने उन्हें 2 लाख 90 हजार का ऋण स्वीकृत कर दिया, जिसकी मदद से उन्होंने अपने जूते चप्पल के व्यवसाय को बढ़ा लिया और उनकी आय अब 6 हजार प्रतिमाह से बढ़कर लगभग 20 हजार रूपये प्रतिमाह हो गई है। पवन बताते है कि आय बढ़ने से उनका परिवार अब बहुत खुश है।  पवन अपनी भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।

कोई टिप्पणी नहीं