Breaking News

पी.एम. आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र 13 मई को दिये जायेंगे

पी.एम. आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र 13 मई को दिये जायेंगे

भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का गांव-गांव में होगा सीधा प्रसारण

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के 4 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र जारी करते हुए हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त जमा करेंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे हॉल भोपाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। हर पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विकासखण्ड मुख्यालय तथा जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये है। उन्होने बताया कि जिला, जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम 11ः15 बजे से 12 बजे तक जारी रहेगा व इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के हितग्राहियों के आवासों का भूमि पूजन व कलश स्थापना जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं