Breaking News

अब समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन 7 जून तक होगा, आदेश हुए जारी

अब समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन 7 जून तक होगा, आदेश हुए जारी

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/हरदा : किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन की तिथि को 7 जून तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए 31 मई तक के लिये उपार्जन की तिथि को एक सप्ताह के लिये और बढ़ाया गया है। मंत्री श्री पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे 7 जून तक चने की फसल को समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिये निर्धारित स्थान पर ले जाएँ।

मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय म.प्र. भोपाल ने इस बाबत् आदेश जारी कर समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में चना फसल के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 के स्थान पर 07 जून 2022 किया जाता है।


कृषि विकास विभाग मंत्रालय म.प्र. भोपाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय पत्र क्रमांक AGR/11/0024/269 (99225) दिनांक 15 मार्च 2022 अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में चना फसल के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा फसल चना के नियत उपार्जन लक्ष्य 871100 मेट्रिक टन की सीमा अंतर्गत उपार्जन की संदर्भित पत्र से नियत अंतिम तिथि 31.05.2022 में वृद्धि किए जाने हेतु संचालक, कृषि के प्रस्ताव पर प्रशासकीय निर्णय अनुसार उपार्जन की अंतिम तिथि 07 जून 2022 तक नियत की जाती है। शेष यथावत रहेगा। कृपया इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित किए जाने हेतु अनुरोध है।


कोई टिप्पणी नहीं