Breaking News

हिंदू युवक बन कर युवती को लव जिहाद में फंसाने के बहुचर्चित मामले में आरोपी की क्रेशर खदान पर चला प्रशासन का बुलडोजर...

हिंदू युवक बन कर युवती को लव जिहाद में फंसाने के बहुचर्चित मामले में आरोपी की क्रेशर खदान पर चला प्रशासन का बुलडोजर...

सत्ताधारी राजनीतिक दल के करीबी होने से जनता को नहीं थी कार्यवाही की उम्मीद...

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के सिराली तहसील के चर्चित कबाड़ी से कंट्रक्शन, क्रेशर कम्पनी के मालिक बने, रसूखदार नेताओं के करीबी सैय्यद कंट्रक्शन कंपनी के मालिक सैय्यद अली कबाड़ी के पुत्र शहबाज अली के द्वारा एक युवती को हिंदू नाम से फंसाकर बलात्कार करने ओर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने वाले लव जिहाद के मामले में आखिर आज प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया। जिसके चलते आरोपी के सारसूद स्थिति क्रेशर खदान पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बनायें गये भवन को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है। उक्त मामले में आरोपी के परिवार की सत्ताधारी राजनीतिक दल के करीबी होने से जनता को कार्यवाही की उम्मीद नहीं थी। किंतु कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आरोपी कोई भी हो उस पर कार्यवाही होगी का कहने के बाद प्रशासन द्वारा आज उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।


हरदा सिराली लव जिहाद के बहुचर्चित मामले में अनुविभागीय अधिकारी महेश बमन्हा सहित थाना प्रभारी छिपाबड और सिराली थाना पुलिस टीम ने ग्राम सारसूद पहुंचकर सैयद अली के क्रेशर प्लांट पर बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई, आरोपी के अबैध निर्माण कार्यो पर आगे भी कार्यवाही होती रहेगी। वही पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के मार्ग दर्शन पर थाना सिराली के अपराध क्रमांक 164/22 धारा 376,376(2)(एन),506 भादवि,3(1)(डब्लयु)(आई) ,3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट ,3,5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के फरार आरोपी शहबाज पिता सैयद अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 32 सुदामा नगर हरदा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय हरदा पेश किया गया जहा से जिला जेल हरदा भेजा गया है, आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी द्वारा टीम गठित की गई थी, जिसमें थाना प्रभारी सिराली मदन पवार सहित पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

यह है मामला -

कॉलेज की छात्रा को राहुल नाम बताकर उसे शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर वीडियो बनाने और शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव डालने वाले आरोपी शाहबाज अली पिता सैयद अली को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा बताया जाता है कि आरोपी की पहले ही बुरहानपुर में शादी तय हो गई थी।मामला राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा ।आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया, अब देखना है कि आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है,।

पुलिस द्वारा आरोपी के पिता की संपत्ति खंगाली जा रही है ताकि उसे जमींदोज किया जा सके। एसडीएम महेश कुमार बम्हने, टीआई सुनील यादव छीपाबड़, टीआई मदन पवार, सिराली चौकी प्रभारी संदीप जाट, कौशल दीक्षित, महिला आरक्षक शिवकुमारी, एसआई संतोष भदौरिया, एसआई जितेंद्र राजपूत आरक्षक त्रिवेंद्र तोमर आर आई पटवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं