Breaking News

लोकायुक्त कार्यवाही : सरपंच की शिकायत पर रिश्वतखोर सीईओ दस हजार रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त कार्यवाही : सरपंच की शिकायत पर रिश्वतखोर सीईओ दस हजार रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।

रीवा : भ्रष्टाचार में डूबे मध्य प्रदेश के शासकीय सेवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा जिला रीवा को दस हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज की गई कार्यवाही में सरपंच ग्राम पंचायत रौली जनपद पंचायत जवा जिला रीवा रेवा प्रसाद द्विवेदी पिता श्री जगदंबा प्रसाद द्विवेदी उम्र 34 वर्ष निवासी  ग्राम रौली तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश की शिकायत पर अरुण कुमार भारद्वाज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा जिला रीवा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सरपंच से मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के बिल पास करने के एवज में सीईओ ने 15000/- रुपए रिश्वत की और मांग की गई थी । जिसे लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज दिनांक 24 मई 2022 को 10000 रूपये रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में आरोपी अरुण कुमार भारद्वाज द्वारा पूर्व में राशि-5000/- रूपये ले ली गई थी तथा दस हजार रुपये ओर दिये जाने की डिमांड की जा रही थी। 

लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत जवा के पीछे स्थित सीईओ के शासकीय आवास से गिरफ्तार किया है। ट्रेप दल के सदस्यों में जियाउल हक निरीक्षक (टेपकर्ता अधिकारी), उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, उप निरीक्षक  एवं 15 सदस्यीय टीम शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं