Breaking News

तहसीलदार का रीडर 35 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, भागीदारों के नाम हटाने के बदले मांगे थे 40000

तहसीलदार का रीडर 35 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, भागीदारों के नाम हटाने के बदले मांगे थे 40000

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : भ्रष्टाचार का पर्याय बन चके राजस्व विभाग में आज फिर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने बालाघाट में तहसीलदार के रीडर को ₹35000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर द्वारा फैक्ट्री की जमीन के खसरे से भागीदारों के नाम हटाने के बदले में ₹50000 मांगे गए थे और 40000 में सौदा हुआ था जिसकी पहली किस्त ₹5000 वाले चुका था।
 ईओडब्ल्यू जबलपुर के अनुसार अरुण जेठवा निवासी विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट ने पैमेंद्र हरिनखेड़े तहसील कार्यालय लालबर्रा ज़िला बालाघाट से चालीस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसमें से पाँच हज़ार प्रथम किश्त में 15 जून को दे चुका था। रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हज़ार रुपए देने के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आवेदक की फ़ैक्टरी की ज़मीन के खसरे से उसके भागीदारों, जो अब अलग हो चुके हैं के नाम हटाने के लिए पचास हज़ार रुपए  रुपए की रिश्वत माँगी गई थी जिसके बाद चालीस हज़ार रुपए देना तय हुआ था। ईओडब्ल्यू जबलपुर ने आरोपी को उसके निवास लालबर्रा ज़िला बालाघाट से पकड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं