Breaking News

कारम डैम निर्माण घोटाले की जांच के लिए 4 सदस्यीय प्रशासनिक कमेटी गठित ...

कारम डैम निर्माण घोटाले की जांच के लिए 4 सदस्यीय प्रशासनिक कमेटी गठित ...

5 दिन में रिपोर्ट देगी कमेटी, जानिये किन बिंदुओं पर देंगे जांच रिपोर्ट...

भोपाल : धार जिले के कारम डैम निर्माण घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने अपर सचिव जल संसाधन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। यह समिति 5 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। डैम के निर्माण में गड़बड़ी की जांच के आदेश सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के दिन जारी किए गए।
 जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में अपर सचिव जल संसाधन आशीष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक डॉ राहुल कुमार जायसवाल, दीपक सातपुते मुख्य अभियंता ब्यूरो आफ डिजाइन एंड हायडल, जल संसाधन भोपाल और अनिल सिंह संचालक बांध सुरक्षा बोधी भोपाल को शामिल किया गया है। यह समिति दो बिंदुओं पर अपनी जांच रिपोर्ट देगी। पहला यह कि निर्माणाधीन कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की परिस्थितियां क्या थीं? इसके कारण और जिम्मेदार अधिकारियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण कमेटी करेगी। इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके संबंध में सुझाव दिशा निर्देश की कमेटी को देने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं