Breaking News

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ADM का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ADM का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल : विन्ध्य क्षेत्र के रीवा व सिंगरौली जिले में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर रही है, प्रतिदिन पकड़ाने के बाद भी कर्मचारियों में लोकायुक्त का भय नहीं है। कल सिंगरौली जिले में पकड़ाए बाबू के बाद आज फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रीवा में पदस्थ अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के रीडर को मैरिज सर्टिफिकेट के लिए 3500 रुपए की घूस लेते एडीएम आफिस में पकड़ा गया है।
 
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार रीवा के अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ रीडर आशुतोष मिश्रा ने सिरमौर निवासी मनीष कुमार प्रजापति का मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने के बदले 6 हजार रुपए की घूस मांगी थी। मनीष ने रीडर आशुतोष को 2500 रुपए दे भी दिए थे लेकिन वह बाकी राशि न देने पर आवेदन निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इस पर मनीष ने 23 जून से पेंडिंग आवेदन के मामले में घूस मांगे जाने की शिकायत 3 अगस्त को लोकायुक्त पुलिस रीवा से की। पुलिस ने इसका सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद गुरुवार को रीवा में अपर कलेक्टर कार्यालय में रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं