Breaking News

पुलिस ने की प्राप्त की लाखों रूपए के चोरी गए मोबाइल बरामद करने में सफलता

पुलिस ने की प्राप्त की लाखों रूपए के चोरी गए मोबाइल बरामद करने में सफलता

लोकमतचक्र डॉट कॉम

सिराली : मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिराली पुलिस ने चोरी के 12 नग एंडरोईड्र मोबाईल फोन जिनकी कीमत करीबन 173000/- के साथ दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए मोबाईल फोन को आई. एम. ई. आई. नम्बर से ट्रेस करने सायबर सैल हरदा भेजे गये तथा गिरफ्तार शुदा आरोपीयो को  न्यायालय हरदा पेश किया गया जहाँ से दोनो आरोपीयो का जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल किया गया है।


मामला यह है कि फरियादी कमलेश पटेल पिता माखनलाल जी राजपूत उम्र 40 साल निवासी केलनपुर थाना सिविल लाईन जिला हरदा के द्वारा दिनांक 17/08/2022 की रात्री मे अपनी ससुराल डगावाशंकर से अपना रेडमी कम्पनी का एंडरोईड्र मोबाईल मोबाईल फोन चोरी होने बावत् थाना सिराली पर एक आवेदन पेश करने पर थाना सिराली पर अपराध क्र. 279/2022 धारा 457380 भादवि का अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

दौराने विवेचना के आरोपी की तलाश पतारसी करते आज दिनांक 25/08/22 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि भायरे पैट्रोल पम्प सिराली के पास दो संदिग्ध लडके हाथ मे थैली लेकर मोबाईल फोन बैंचने के लिये किसी का इंतजार करते खडे है सूचना पर बताये स्थान पर पहुंचे जहाँ घेराबंदी कर दो संदिग्ध लडको को पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 बाबला राजले पिता बीनालाल राजले उम्र 18 साल 3 माह निवासी झिरी गुठानिया थाना रहटगाँव जिला हरदा 2. अंकज काजले पिता छनछनलाल काजले उम्र 21 साल निवासी झिरीगुठानिया थाना रहटगाँव का होना बताया, बाबला के हाथ मे रखी थैली को चैक करने पर 07 नग एंडरोईड्र मोबाईल फोन रखे हुए मिले तथा अंकज के पास रखी थैली में 05 नग एंडरोईड्र मोबाईल फोन कुल 12 नग मोबाईल फोन बिना सिम के रखे हुए मिले तथा मौके पर उक्त मोबाईल से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नही किये जिन्हे अभिरक्षा में लेकर थाना लाये व मोबाईल के बारे मे पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा पिछले तीन माह से ट्रेनो मे तथा घरो से चोरी कर इकट्ठे करना बताया जिन्हे बैंचने के लिये सिराली आना मे बताया। 

उक्त मोबाईलो के आई.एम.आई. नम्बर चैक करने पर थाना सिराली के अपराध क्र. 279/2022 धारा 457 380 भादवि मे चोरी गया रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन भी प्राप्त हुआ तथा 11 नग मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के मिले, दोनो आरोपीयो से 12 नग मोबाईल फोन पृथक-पृथक जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। उक्त 12 नग मोबाईलो की कुल अनुमानित कीमत 173000/- रूपये की होना पाया गया। उक्त 11 नग मोबाईल फोन को आई. एम. ई. आई. नम्बर से ट्रेस करने हेतु पत्र लिखकर सायबर सैल हरदा भेजे गये तथा गिरफ्तार शुदा आरोपीयो को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया जहाँ से दोनो आरोपीयो का जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल किया गया।

मोबाइल चोरो को पकड़ने में विशेष भूमिका निरीक्षक मदन पवार थाना प्रभारी सिराली, सउनि जितेन्द्र राजपूत, आर. 257 सुनील ईवने .आर. 271 राहुल राजपूत, आर. 353 ललित गौर, सैनिक 65 दिनेश शर्मा, सैनिक 99 राजेश बिल्लौरे की रही।


कोई टिप्पणी नहीं