Breaking News

स्कूली छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी सुशील पटेल ने दि यातायात नियमों की जानकारी

स्कूली छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी सुशील पटेल ने दि यातायात नियमों की जानकारी


लोकमतचक्र डॉट कॉम

टिमरनी : थाना टिमरनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल  में कक्षा 9 से 12 तक छात्र , छात्राओं को  यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात से संबंधित जानकारियां थाना प्रभारी सुशील पटेल ने दी एवं करीबन 300 बालक बालिकाओं को वाहन चलाते समय सावधानियां बताई गई । श्री पटेल ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा एवं बच्चों के द्वारा भी सवाल पूछने हेतु कहने पर बालक  बालिकाओं द्वारा बड़े उत्साह से थाना प्रभारी सुशील पटेल से सवाल पूछे गय जो  जिज्ञासु  छात्र छात्राओं को जवाब देकर संतुष्ट किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी ने शाला में  नीति आयोग द्वारा संचालित अटल ट्रैकिंग टीकरिंग  लेब का निरीक्षण किया । 

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  एस.डी.ओ.पी. टिमरनी के दिशा निर्देश में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा  यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए स्कूल में भ्रमण किया गया।

मौके पर  सनराइज स्कूल के संचालक  अनिल राजपूत , प्रिंसिपल एलके गुर्जर , व शिक्षक अंकुश लोहाना,  हेमंत तामुलकर , विप्लव दास, राधेश्याम काशिव ,श्रीमती मंजूषा काशिव एवं पुलिस विभाग से उप निरीक्षक महेंद्र ऊईके , सहायक उपनिरीक्षक  राजेश रघुवंशी , प्रधान आरक्षक चंदन सिंह ,नीलेश तिवारी उपस्थित थे l


कोई टिप्पणी नहीं