Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव प्रणेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रंगोली से चित्र बनाया रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने

आजादी के अमृत महोत्सव प्रणेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रंगोली से चित्र बनाया रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : देशभर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकार के हर घर तिरंगा अभियान प्रेरित होकर हरदा जिले में रंगोली आर्ट का शौक रखने वाली बालिका वाचना रितेश जैन ने इस अभियान के प्रणेता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चित्र को रंगोली से आकार दिया है। रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तिरंगे को सलामी देते हुए चित्र को रंगोली के रंगों का उपयोग करते हुए अपने सधे हुए हाथों से 7 घंटे की मेहनत से आकार दिया है। 

उल्लेखनीय है कि रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन जो कि गल्ला व्यापारी रितेश जैन की बेटी है अपनी माँ निम्मी जैन की प्रेरणा से पहले भी विभिन्न अवसरों पर अपनी कला को प्रदर्शित कर चुकी है। वाचना जैन ने पहले भी रंगोली के रंगों से भगवान राम, माँ दुर्गा, भगवान महावीर स्वामी, महाराजा प्रताप सहित महापुरूषों की कलाकृति बनाई है। अभी हाल में रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने उक्त कलाकृति प्रताप कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर प्रदर्शित की है।


कोई टिप्पणी नहीं