Breaking News

सचिव, रोजगार सहायकों की हड़ताल का समर्थन किया पटवारियों ने

सचिव, रोजगार सहायकों की हड़ताल का समर्थन किया पटवारियों ने

पटवारियों में भी पनप रहा आक्रोश, अधिकारियों के तानाशाही रवैए से

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा : काम के बोझ अधिकारियों के दबाव तानाशाही रवैए से नाराज हड़ताल पर बैठे सचिव ओर रोजगार सहायकों को आज पटवारी संघ ने नैतिक समर्थन देते हुए समर्थन पत्र दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटवारी भी अधिकारियों के दबाव पूर्वक काम करवाने से अजीज आ चुके ओर इसका विद्रोह करने का मानस बना रहे है। शासकीय समय उपरांत बैठक, एक ही दिन दसों काम वो भी तत्काल करने का दबाव बनाया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन एवं जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया ने बोला कि हरदा जिले के सचिव / सहायक सचिवों द्वारा दिनांक 08.09.2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल अपनी मांगो / समस्याओं के संबंध में की जा रही है। जिसका म.प्र. पटवारी संघ, जिला शाखा हरदा नैतिक समर्थन करता है।

उक्त आश्य का पत्र भी पटवारी संघ द्वारा दिया गया। वैसे पटवारियों का भी कहना है कि वर्तमान समय में आधिकारियों द्वारा अत्यधिक काम का दबाव बनाया जा रहा है ओर एक ही दिन में अनेकों टारगेट दिये जा रहे है जो मानवीय श्रम मूल्यों का खुला उल्लंघन है। ऐसी ही स्थिति रही तो पटवारी संघ को भी कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं