Breaking News

जिला व्यापारी संघ ने गांधी जयंती पर किया पुलिस सम्मान समारोह

जिला व्यापारी संघ ने गांधी जयंती पर किया पुलिस सम्मान समारोह 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : कुछ दिनो पूर्व हरदा में व्यापारियों के साथ हुई विभिन्न आपराधिक घटनाओं में जिले की पुलिस ने कुशल रणनीति और चुस्त व्यवस्था के परिणाम स्वरूप चोर और अपराधियों को गिरफ्तार किया एवम चोरी का सामान भी बरामद किया, पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करने और पुलिस प्रशासन के मनोबल को मजबूत करने के लिये जिला व्यापारी संघ ने आज गाँधी जयंती के दिन घंटाघर चौक पर पूर्व में हुई घटनाओ से संबंधित सभी पुलिसकर्मियों और पुलिस अधीकक मनीष अग्रवाल का स्मृति चिन्ह के साथ 11000/- नगद पुरुस्कार प्रदान कर सम्मान किया।


इस समारोह के मुख्य अतिथि कमल पटेल (कृषि मंत्री म.प्र शासन) थे।क्रार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति भारती राजू कमेड़िया(अध्यक्ष नगर पालिका) ने की।विशेष अतिथि गजेंद्र शाह(जिला पंचायत अध्यक्ष), अमरसिंह मीणा(जिला अध्यक्ष भाजपा), अंशुल गोयल (उपाध्यक्ष नगर पालिका)रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र जैन ने किया।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों में ग़ांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों और पुलिस कर्मियों का स्वागत मुरारी बंसल,अनूप जैन,कमल बांगड़,अरविंद बरगले,मुरारी सराफ,सुधीर गोयल,सुनील छाबड़ा, सुरेश रमानी,आनंद अग्रवाल,चंदु अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित सरगम जैन (जिलाअध्यक्ष कैट) ने किया। कार्यक्रम में व्यापारी बंधुओं ने 2 दिन पूर्व अपने एक और व्यापारी बंधु के घर पर  हुई घटना के चोरो को भी शीघ्र पकड़ने की मांग एस.पी महोदय से की,जिसके लिये एस.पी महोदय ने भी अपनी ओर से पूरी ताकत के साथ कार्यवाही का आश्वासन दिया। 


कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में व्यापारी संघ द्वारा आयोजित सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुऐ कहा कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन का यह परिणाम है कि पहले जो आम आदमी पुलिस के पास जाने कतराता था, आज वही आम आदमी की जागरूकता और  सहयोग से भी पुलिस अपराधियों तक पहुंच रही है।पुलिस और आमजन के बीच की दूरी  कम हुई है।ये ही शासन से सुशासन की ओर जाने का इशारा है।

पुलिस अधीक्षक महोदय में अपने उद्बोधन में सभी जिले वासियों से और व्यापारियों से निवेदन किया कि सभी लोग अपने घर और दुकानों पर सी सी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए और एक कैमरे की दिशा सार्वजनिक हित के लिये सड़क की ओर करके जरूर रखे ताकि आप अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ अपने शहर को भी सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस का सहयोग कर सके।सम्मान समारोह में अनेक व्यापारीयो,गणमान्य नागरिकों सहित नगर पालिका हरदा के सम्मानीय पार्षदगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार सचिन गोयल ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं